Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

PROCESS OF WRITING TO RTI

RTI लिखने काRTI लिखने का तरीका:- ******************** 👉🏿RTI मलतब है सूचना का अधिकार - ये कानून हमारे देश में 2005 में लागू हुआ।जिसका उपयोग करके आप सरकार और किसी भी विभाग से सूचना मांग सकते है। आमतौर पर लोगो को इतना ही पता होता है।परंतु आज मैं आप को इस के बारे में कुछ और रोचक जानकारी देता हूँ - 👉🏿RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है। 👉🏿RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है। 👉🏿RTI से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है। 👉🏿RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है। 👉🏿RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं। 👉🏿RTI में कौन- कौन सी धारा हमारे काम की है। 👉🏿धारा 6 (1) - RTI का आवेदन लिखने का धारा है। 👉🏿धारा 6 (3) - अगर आपका आवेदन गलत विभाग में चला गया है। तो वह विभाग इस को 6 (3) धारा के अंतर्गत सही विभाग मे 5 दिन के अंदर भेज देगा। 👉🏿धारा 7(5) - इस धारा के अनुसार BPL कार्ड वालों को कोई आरटीआई शुल्क नही देना होता। 👉🏿धारा 7 (6) - इस धारा के अनुसार अगर आरटीआई का जवाब 30 दिन में नहीं आता है